US ने पाक से जताई नाराजगी , भारत की NSG सदस्यता को लेकर दिया ये जवाब

punjabkesari.in Saturday, May 28, 2016 - 12:22 PM (IST)

वाशिंगटन: भारत के परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) के सदस्य बनने को लेकर पाकिस्तान की आेर से जताए जा रहे विरोध पर स्पष्ट तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए अमरीका ने कहा है कि भारत का इस समूह का सदस्य बनना हथियारों की दौड़ से जुड़ा नहीं है । यह परमाणु ऊर्जा के असैन्य इस्तेमाल के बारे में है ।  

विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता मार्क टोनर ने अपने संवाददाता सम्मलेन में कल कहा, ‘‘यह हथियारों की दौड़ के बारे में और परमाणु हथियारों के बारे में नहीं है । यह परमाणु ऊर्जा का इस्तेमाल शांतिपूर्ण असैन्य कार्यों में करने के बारे में है । इसलिए हम निश्चित तौर पर यह उम्मीद करते हैं पाकिस्तान इसे समझेगा ।’’ टोनर दरअसल एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत के आवेदन और इस पर पाकिस्तान द्वारा जताए जा रहे विरोध से जुड़े सवालों के जवाब दे रहे थे । पाकिस्तान इस आधार पर विरोध कर रहा है कि भारत को इस समूह की सदस्यता मिलने से क्षेत्र में परमाणु हथियारों की दौड़ को गति मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News