भारतीय मूल के अमरीकी को केनेडी सेंटर का ट्रस्टी नामित करेंगे आेबामा

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2016 - 10:52 AM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा भारतीय मूल के अमरीकी समाजसेवी रणवीर त्रेहन को यहा स्थित प्रतिष्ठित जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर द परफार्मिंग आट्र्स में एक प्रमुख प्रशासनिक पद पर नियुक्त करने वाले हैंं । यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है। रणवीर त्रेहन ने बिडला इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड साइंस (बिट्स) पिलानी से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री ली है । त्रेहन का केनेडी सेंटर के बोर्ड में जनरल ट्रस्टी नामित होना तय है । एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्रेहन उन छह व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए नामित किया जाना है ।

आेबामा ने कहा, ‘‘इन लोगों के पास काफी गहरा अनुभव है और उनमें अपने महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए काफी समर्पण है। मुझे इन लोगों के साथ काम करने का इंतजार है।’’ केनेडी सेंटर अमरीका के व्यस्त कला स्थलों में से एक है क्योंकि यहां प्रतिवर्ष दो हजार संगीत, नृत्य और थिएटर कार्यक्रम आयोजित होते हैं । त्रेहन 1964 में अमरीका आए और एेपटिस होल्डिंग्स और एसईटीए कार्पोरेशन जैसी कंपनियों में टेक्नोक्रैट एवं उद्यमी के तौर पर कार्य करने के बाद हाल में समाजसेवी बन गए। वह त्रेहन फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News