मां और सौतेले पिता की हत्या के मामले में भारतीय मूल के युवक को उम्रकैद की सजा

punjabkesari.in Monday, Aug 24, 2020 - 09:06 PM (IST)

लंदनः ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल के एक युवक को अपनी मां और सौतेले पिता के दोहरे हत्याकांड का दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। उसे कम से कम 36 साल जेल में गुजारने होंगे। इस साल की शुरुआत में अनमोल चाना ने इंग्लैंड के पश्चिमी मिडलैंड के ओल्डबरी स्थित घर में अपनी मां जसबीर कौर (52) और सौतेले पिता रुपिंदर सिंह बस्सन (51) पर चाकू से कई बार वार करके हत्या कर दी थी। बर्मिंघम क्राउन अदालत ने 26 वर्षीय चाना के खिलाफ नौ दिन चली सुनवाई के बाद उसे दो हत्याओं का दोषी ठहराया और शुक्रवार को सजा सुनाई।

न्यायाधीश मार्क वाल ने कहा, '' आपने अदालत से दावा किया कि आपने उन्हें आत्मरक्षा में मार दिया लेकिन सच काफी अलग था।'' अदालत ने कहा, '' मुझे यकीन है कि आपने सुनवाई के दौरान अपनी मां पर बचपन में आपके साथ दुर्व्यवहार करने के जो आरोप लगाए थे, वे झूठे थे और खुद के लिए सहानुभूति पैदा करने के मकसद से गढ़े गए थे।'' ब्रिटिश सिख दंपत्ति फरवरी में अपने घर में मृत पाए गए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News