ऐसा डायनासोर, जिसके हर 2 माह बाद आ जाते थे सारे नए दांत

punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2020 - 11:14 AM (IST)

न्यूयॉर्क: हिन्द महासागर में अफ्रीका के पूर्वी तट पर स्थित द्वीपीय देश मैडागास्कर में करीब 7 करोड़ साल पहले ऐसे मांसाहारी डायनासोर रहते थे, जिनके हर 2 महीने बाद नए दांत आ जाते थे।  ‘प्लोस वन’ जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, मजुनगासौरस नाम के डायनासोर के हर दो महीने बाद नए दांत उग आते थे। 

अन्य मांसाहारी डायनासोरों की तुलना में इस प्रजाति के डायनासोर में यह दर 2 से 13 गुना ज्यादा है। अध्ययन में बताया गया है कि इस प्रजाति के डयानासोरों के पुराने दांत जल्द गिर जाते थे। ऐसा शायद इसलिए होता था क्योंकि वे हड्डियां भी खा जाते थे। शोधाॢथयों में अमरीका के एडेल्फी विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी शामिल थे। यह अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिकों ने डायनासोर के दांतों के जीवाश्म के जरिए दांत की सूक्ष्म वृद्धि की पड़ताल की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News