यौन उत्पीडऩ मामले में भारतीय उद्योगपति दाषी करार, मिली 25 साल की सजा

punjabkesari.in Friday, Jun 01, 2018 - 01:03 PM (IST)

न्यूयॉर्कः डेटिंग वेबसाइट के जरिए मिलने के बाद एक महिला का यौन उत्पीडऩ करने , उसका दम घोटने और पिटाई करने के मामले में भारतीय उद्योगपति को दोषी करार दिया गया है। दोषी को इस मामले में अधिकतम 25 वर्ष कारावास की सजा हो सकती है।      

न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के अनुसार, उत्तर कैरोलिना निवासी 48 वर्षीय संजय त्रिपाठी को टाइम्स स्क्वायर के एक होटल में 38 वर्षीय महिला के साथ आपराधिक यौन गतिविधियों में लिप्त होने, उसका यौन उत्पीडऩ करने, मारपीट, गला घोटने ओर गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने के मामले में इस सप्ताह दोषी करार दिया गया है। यह मामला जून, 2016 का है।      

त्रिपाठी को 18 जुलाई को सजा सुनाई जानी है। उसे अधिकतम 25 साल कैद की सजा हो सकती है। मैनहट्टन सुप्रीम कोर्ट में दोषी करार दिये जाने के बाद जज एरिका एडवर्ड ने त्रिपाठी को तुरंत, बिना जमानत के हिरासत में लेने का आदेश दिया था ।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News