कुवैत में भारतीय डॉक्टर की कोरोना वायरस से मौत

punjabkesari.in Monday, May 11, 2020 - 05:49 PM (IST)

दुबईः कुवैत में कोरोना वायरस से भारत के एक दंत चिकित्सक की मौत हो गई। वह देश के ऐसे दूसरे स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनकी मौत कोविड-19 से हुई है। समाचार वेबसाइट टाइम्स कुवैत के अनुसार डॉक्टर वासुदेव राव (54) की मौत शनिवार को जाबेर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वह पिछले 15 साल से कुवैत में रह रहे थे और कुवैत की एक तेल कंपनी में दंत चिकित्सक के रूप में सेवा दे रहे थे।

 

राव कुवैत में भारतीय दंत चिकित्सक पेशेवरों के संगठन 'इंडियन डेंटिस्ट अलायंस' के सदस्य भी थे। संगठन ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। गल्फ न्यूज की खबर के मुताबिक शुक्रवार को मिस्र के ईएनटी विशेषज्ञ तारेक हुसैन मोकेमीर की मौत संक्रमण की वजह से हो गई। वह 62 साल के थे। रविवार को वंदे भारत अभियान के तहत कुवैत में फंसे 171 भारतीय नागरिकों को चेन्नई लाया गया। कुवैत में कोरोना वायरस संक्रमण से 58 लोगों की मौत हो चुकी है और 8,688 लोग संक्रमित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News