इंडिया टुडे मैगजीन के कवर पेज पर छपी एेसी फोटोज, हुआ वायरल

punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2017 - 12:09 PM (IST)

बीजिंग: इंडिया टुडे मैगजीन का कवर पेज हमेशा से ही किसी न किसी कारण चर्चा में रहता है। 

लेकिन इस बार इंडिया टुडे मैगजीन के कवर पर चीन को लाल रंग के मुर्गे के आकार में दिखाया गया है, वहीं पाकिस्तान को हरे रंग के चूज़े की तरह दिखाया गया है। इतना ही नहीं इस तस्वीर के साथ लिखा गया है, 'चीन का नया चूज़ा' (China's new chick) और इसके नीचे लिखा गया कि 'चीन कैसे बड़े पैमाने पर नए निवेश के साथ पाकिस्तान को खरीद रहा है और क्यों भारत के लिए है यह चिंता का सबब।'

मैगजीन के 31 जुलाई के ताजा अंक का कवर चीन की सोशल मीडिया साइट वेइबो पर खूब वायरल हो रहा है। इस कवर पेज को लेकर चीनी लोग का गुस्सा वेइबो पर इसलिए फूट रहा हैं क्योंकि इसमें तिब्बत और ताइवान को चीनी हिस्से के रूप में नहीं दिखाया गया।


ऊधर चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स में प्रकाशित लेख में कहा गया है,'इस तरह की उन्मादी भू-राजनीतिक कल्पना कोई नई नहीं है। हालांकि तिब्बत और ताइवान को गलत ढंग से चीनी हिस्से से अलग दिखाना नया है।' इस बीच इंडिया टुडे मैगजीन के कवर पेज को न्यूयॉर्क स्थित सोसायटी ऑफ पब्लिकेशन डिजायनर्स (एसपीडी) ने 'कवर ऑफ द डे' चुना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News