ट्रंप को मोदी का करारा जवाब, US के 30 प्रोडक्‍ट्स पर टैरि‍फ बढ़ाने की तैयारी में भारत

punjabkesari.in Saturday, Jun 16, 2018 - 01:53 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिका की ओर से चुनिंदा स्‍टील और एल्‍यूमीनियम प्रोडक्‍ट्स पर कस्‍टम ड्यूटी बढ़ाने के बाद अब भारत ने मोटरसाइकि‍ल, चुनिंदा आयरन और स्‍टील गुड्स समेत 30 चीजों की संशोधि‍त लि‍स्‍ट वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (डब्‍ल्‍यूटीओ) में भेजी है। भारत ने इस चीजों पर लगने वाली कस्‍टम ड्यूटी को बढ़ाकर 50 फीसदी तक करने का प्रस्‍ताव दि‍या है। 


PunjabKesari

30 प्रोडक्‍ट्स पर बढ़ाया जाएगा टैरि‍फ
भारत ने 800cc से अधिक क्षमता वाली बाइक्स, ताजे सेब और बादाम जैसे 30 प्रॉडक्ट्स पर ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है। एक सीनियर अफसर ने बताया कि अमेरिका की ओर से भारत से स्टील और एल्युमिनियम के आयात पर ड्यूटी बढ़ाए जाने के जवाब में यह कार्रवाई की गई है। नए फैसले के मुताबिक अब अमेरिका से आयात होने वाली 800cc से ज्यादा की बाइक्स पर 50 फीसदी ड्यूटी लगेगी, बादाम पर 20 फीसदी, मूंगफली पर 20 फीसदी और सेबों पर भी 25 फीसदी ड्यूटी चार्ज की जाएगी।
 


एक अधिकारी ने कहा, 'यह पहला मौका है, जब भारत ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए आयात पर ड्यूटी में इजाफा किया है।' भारत की ओर से बढ़ाई गई ड्यूटी 21 जून से प्रभावी होगी। भारत का अनुमान है कि ड्यूटी में इजाफे से वह 238.09 मिलियन अमेरिकी डॉलर का राजस्व हासिल कर सकेगा। 

PunjabKesari

भारत बढ़ा चुका है 100% तक ड्यूटी
भारत सरकार ने अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले गेहूं, शेल्ड बादाम, अखरोट और प्रोटीन कंसंट्रेट सहित 5 प्रोडक्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी में 100 फीसदी तक इजाफा भी कि‍या था। अखरोट पर इंपोर्ट ड्यूटी 30 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी है। इसके अलावा, बादाम पर इंपोर्ट ड्यूटी 65 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए प्रति किलो कर दी है।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News