मानवाधिकार मुद्दे पर भारत ने PAK को सुनाई खरी खोटी

punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 03:28 PM (IST)

वॉशिंगटन: पाकिस्तान द्वारा मानवाधिकारों की बात करने पर भारत ने आज उस पर निशाना साधते हुए कहा कि मानवाधिकारों की बात करने वाले बेगुनाह लोगों को निशाना नहीं बनाते।दरअसल पाक की तरफ से जम्मू-कश्मीर में चल रही गोलाबारी के चलते वहां के कई गांव तबाह हो चुके है जिसके चलते भारत ने यू.एन जनरल असैंबली में पाकिस्तान पर निशाना साधा।

मीडिया रिपोर्ट मुताबिक, भारत के स्थायी काऊंसलर मयंक जोशी ने कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकार की बात करता है। लेकिन सीमा पर भारतीय नागरिकों पर गोलाबारी कर रहा है।उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक तौर पर देखें तो भारत कभी भी किसी देश के आंतरिक मामले में दखल देना पसंद नहीं करता।लेकिन पाकिस्तान ने कश्मीर के एक हिस्से पर अवैध तौर पर कब्जा कर रखा है।

मयंक जोशी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में नियमित अंतराल पर चुनाव कराए जाते हैं।जम्मू-कश्मीर की सरकार भी लोगों की अपेक्षाओं के मुताबिक काम कर रही है।लेकिन पाकिस्तान की तरफ से जिस ढंग से बेगुनाहों को निशाना बनाया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News