अफगानिस्तान में ब्रिटिश सैनिकों की संख्या में होगा इजाफा

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 05:57 PM (IST)

लंदनः अफगानिस्तान की अस्थिर सुरक्षा स्थिति में मदद करने के लिए वहां सैनिकों तथा सैन्य साजो सामान में वृद्धि करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह पर ब्रिटिश सरकार अपने सैनिको की संखेे्या में दुगनी बढोत्तरी करने पर विचार कर रही है।

 प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने इस आशय की घोषणा करते हुए कहा है कि ब्रिटेन अफगानिस्तान में 400 सैनिक और भेजेगा और अफगानिस्तान की सेना की मदद के लिए इन सैनिकों की संख्या बढकर 1100 तक हो जाएगी। ये अतिरिक्त सैनिक नाटो की अगुवाई मिशन में हिस्सा लेंगे तथा अफगानी सैनिकों को प्रशिक्षित करेंगे। इनकी तैनाती काबुल में ही होगी और समाघात अभियानों में इन्हें शामिल नहीं किया जाएगा। श्री ट्रंप ने ब्रिटेन और नाटो के सदस्य देशों से आग्रह किया है कि वे अफगानिस्तान में और सैनिक तथा सैन्य साजो सामान भेजें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News