इमरान के अधिकारियों ने ही खोली PAK सरकार की पोल, पूरी दुनिया के सामने हुए शर्मसार

punjabkesari.in Friday, Dec 03, 2021 - 04:04 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान का महंगाई और गिरती अर्थव्यस्था से बुरा हाल है। भले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान महंगाई पर कितनी भी सफाई दें लेकिन उनके ही अधिकारियों इसकी पूरी पोल खोल दी है। पाकिस्तान में जहां आमजन परेशान हैं वहीं खास अधिकारियों के हालात भी ज्यादा अच्छे नहीं हैं। सर्बिया में मौजूद पाकिस्तान की एंबेसी के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया है। इस ट्वीट में कर्मचारियों को वेतन ना मिलने की बात कही गई है।

 

इस ट्वीट में एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें इमरान खान के बयान 'आपने घबराना नहीं है' पर बड़े ही फनी ढंग से कटाक्ष किया गया है। हालांकि इस ट्वीट को बाद में डिलीट कर दिया गया। पाकिस्तानी दूतावास के अकाउंट की तरफ से किए गए इस ट्वीट ने इमरान सरकार की नाकामी पूरी दुनिया के सामने ला दी है। सर्बिया की पाकिस्तान एंबेसी से किए गए इस ट्वीट के कैप्शन में लिखा था कि महंगाई पिछले सभी रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है, आखिर कब तक पाकिस्तान के पीएम इमरान खान सरकारी अधिकारियों से उम्मीद लगाए रहेंगे कि हम 3 महीनों से बिना सैलरी के चुपचाप बैठकर काम करते रहें?, हमारे बच्चों के स्कूल से निकाला जा रहा है क्योंकि हमने उनकी फीस नहीं भरी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News