इमरान के निशाने पर भुट्टो परिवार, बोले-जरदारी अब तुम्हारी बारी

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2017 - 06:49 PM (IST)

इस्लामाबादः पनामागेट लीक्स में नाम आने और इसके बाद चली जांच व कानूनी कार्रवाई के कारण नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री का पद गंवाना पड़ा। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता इमरान खान और उनकी पार्टी के लिए यह एक बड़ी जीत है। नवाज की गद्दी जाने के बाद अब इमरान ने आसिफ अली जरदारी को निशाना बनाना शुरू किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज को सजा सुनाए जाने के बाद से ही PTI का हौसला काफी बुलंद है।
PunjabKesari
इमरान का कहना है कि उनकी लड़ाई भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, रिश्वतखोरी और बेइमानी के खिलाफ है। इमरान ने कहा है कि उनका संघर्ष केवल शरीफ परिवार तक ही सीमित नहीं है। पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के उपाध्यक्ष आसिफ अली जरदारी और JUI-F के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान को चेतावनी देते हुए इमरान ने कहा कि अब इन दोनों की बारी आएगी। मालूम हो कि शरीफ परिवार और भुट्टो परिवार पाकिस्तान के सबसे प्रमुख राजनैतिक घरानों में शुमार है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News