इमरान खान ने ISI को बताया पाकिस्तान की ‘‘पहली रक्षा पंक्ति’’

punjabkesari.in Thursday, Sep 13, 2018 - 05:22 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान पहली बार शक्तिशाली जासूसी एजेंसी आईएसआई के मुख्यालय गए और उसे देश की रक्षा की पहली पंक्ति बताया। एक आधिकारिक बयान के अनुसार ‘‘इंटर-र्सिवसेज इंटेलिजेंस’’ (आईएसआई) के वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ खान को विभिन्न सामरिक खुफिया और राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

सेना के मीडिया प्रकोष्ठ इंटर-र्सिवसेज पब्लिक रिलेशंस’’ (आईएसपीआर) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए, खासकर आतंकवाद विरोधी प्रयासों में आईएसआई के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि आईएसआई रक्षा की हमारी पहली पंक्ति है और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ खुफिया एजेंसी के रूप में काम कर रही है। खान ने आईएसआई के अधिकारियों से कहा कि उनकी सरकार और पाकिस्तान के लोग सशस्त्र बलों और खुफिया एजेंसियों के पीछे ²ढ़ता से खड़े हैं। उन्होंने इन संस्थानों की Þअभूतपूर्व उपलब्धियों की सराहना की।      

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News