पाकिस्तानः इमरान ने पत्नी की दोस्त फराह के मामले में तोड़ी चुप्पी, आरोपों को बताया ''राजनीतिक प्रतिशोध''
punjabkesari.in Monday, May 02, 2022 - 02:04 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को अपनी पत्नी बुशरा बीबी की करीबी मित्र फराह खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसकी जांच को ''राजनीतिक प्रतिशोध'' करार दिया। राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) फराह के आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक अवैध संपत्ति रखने, धन शोधन और व्यवसायों के नाम पर विभिन्न बैंक खाते रखने के आरोपों की जांच कर रहा है।
इमरान खान ने कहा, '' मैं एनएबी से पूछना चाहता हूं कि आपने जो मामला फराह खान के खिलाफ शुरू किया है, इसे किसी को भी दिखा लिजिये, क्या इस मामले में कोई दम है?'' खान ने जांच को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कहा कि फराह ''पूरी तरह से बेकसूर'' हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) सरकार फराह के खिलाफ कार्रवाई की आड़ में उन्हें और उनकी पत्नी को निशाना बना रही है।