इमरान बैक सीट के ड्राइवर, पुलवामा पर स्थिति संभालने में असफल: पूर्व पाक राष्ट्रपति

punjabkesari.in Wednesday, Feb 20, 2019 - 08:40 PM (IST)

xइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान को जिमेदार ठहराये जाने पर प्रधानमंत्री इमरान खान को घेरते हुए कहा कि वह दूसरे के कहने पर काम कर रहे हैं जिससे पूरी स्थिति और खराब हुई है। जरदारी ने इमरान खान को अपरिपक्व बताया और कहा कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय राजनीति के बारे में कुछ पता नहीं है। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरे कार्यकाल के दौरान मुंबई के ताज होटल पर हमला हुआ था, इस हमले का आरोप हमारे ऊपर लगाया गया, हालांकि हमने इस मामले से सही ढंग से निपटा और भारत को पीछे हटने के लिए मजबूर और कूटनीतिक ढंग से हल किया।’

PunjabKesariउन्होंने विश्व में पाकिस्तान को अलग-थलग किए जाने के भारत के प्रयासों के सवाल पर कहा कि इस्लामाबाद लंबे समय से इसे झेल रहा है लेकिन इस समय वर्तमान सरकार के शासन में इसमें कई गुना इजाफा हुआ है। खान को बैक सीट ड्राइवर बताते हुए जरदारी ने आरोप लगाया कि वह दूसरों के कहने पर काम कर रहे हैं जिससे पूरी स्थिति और विकट हो रही है। जरदारी 2008 से 2013 के दौरान पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे। इस दौरान लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों ने मुंबई के ताज होटल पर हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गए थे और 300 से अधिक घायल हुए थे।

PunjabKesariभारत ने साक्ष्य मुहैया कराकर इस आतंकवादी हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी बताया था। पूर्व राष्ट्रपति ने कहा, ‘हमारी सरकार नहीं समझती है, बैक सीट ड्राइवर को राजनीति की समझ नहीं है जिसकी वजह से यह मामला इतना तूल पकड़े हुए है।’ उन्होंने हालांकि भारत के किसी प्रकार के दुस्साहस पर चेतावनी देते हुए कहा, ‘आपको मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि यदि भारत ने कोई दुस्साहस किया तो पूरा राष्ट्र एकजुट होगा। पीपीपी सुरक्षा बलों के साथ खड़ी होगी।’PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News