G20 से लौटने के बाद मुश्किल में फंसे US राष्ट्रपति जो बाइडेन, महाभियोग जांच शुरू करने को मंजूरी; जानें आरोप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 06:43 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति जी20 शिखर सम्मेलन से लौटते ही मुश्किल में फंस गए हैं। हाउस स्पीकर मैक्कार्थी ने उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने को मंजूरी दे दी है। स्पीकर ने कहा कि वह सदन की एक कमेटी को बाइडेन परिवार के व्यापारिक सौदों को लेकर उनके खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहे हैं।

जो बाइडेन पर आरोप है कि जब 2009 से 2017 तक वह अमेरिका के उपराष्ट्रपति थे, इस दौरान उन्होंने अपने बेटे हंटर बाइडेन को विदेशी व्यापार में फायदा पहुंचाया। इसको लेकर इसी साल रिपब्लिकन ने कई महीनों तक जांच भी की थी, लेकिन इसमें बाइडेन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला। मैक्कार्थी ने कहा कि हम वहां जाएंगे जहां सबूत हमें ले जाएंगे।  

स्पीकर मैक्कार्थी ने कहा, "ये सत्ता के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जिसे लेकर हाउस की ओर से आगे की जांच करने की जरूरत है। इसलिए आज मैं हमारे हाउस की समिति को राष्ट्रपति बाइडेन के खिलाफ महाभियोग जांच शुरू करने का निर्देश दे रहा हूं।"

पूर्व राष्‍ट्रपति ट्रंप पर दो बार महाभियोग चलाया गया
बाइडेन पर महाभियोग का दबाव ऐसे समय में आया है जब ट्रंप पर सदन द्वारा दो बार महाभियोग चलाया गया था लेकिन सीनेट ने उन्हें बरी कर दिया था और उन्हें अदालत में अधिक गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा। इस साल ट्रंप पर चार बार आरोप लगाए गए हैं, जिसमें 2020 के चुनाव में बाइडेन की जीत को पलटने की कोशिश भी शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News