''भारत ने डैम बनाया तो युद्ध होगा...'',सिंधु जल संधि पर पाक के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की गीदड़भभकी
punjabkesari.in Monday, Aug 11, 2025 - 09:58 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने भारत को गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि भारत ने अगर सिंधु नदी पर डैम बनाया तो युद्ध होगा।
बता दें, मुनीर ने अमेरिका के फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में पाकिस्तानी प्रवासियों से बात करते हुए कथित रूप से कहा था, "हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगे कि हम खत्म हो रहे हैं तो हम आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे।"
सूत्रों ने कहा कि जब भी अमेरिका पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ा होता है, वहीं की सेना अपना आक्रामक चेहरा दिखाने लगती है। इस बार भी अमेरिकी स्वागत और समर्थन मिलने के बाद पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने खुलेतौर पर धमकी दी है।
पाक में हो सकता है तख्तापलट
उन्होंने यह भी आशंका जताई कि आने वाले समय में पाकिस्तान में 'साइलेंट' या खुला सैन्य तख्तापलट हो सकता है, ताकि फील्ड मार्शल असीम मुनीर खुद देश का राष्ट्रपति बन जाएं।