पाकिस्तानः जाफर एक्सप्रेस फिर निशाने पर...पेशावर जा रही ट्रेन में बड़ा धमाका, 6 डिब्बे पटरी से उतरे
punjabkesari.in Sunday, Aug 10, 2025 - 10:46 PM (IST)

पेशावरः पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग जिले में रविवार को पटरी पर लगे विस्फोटक के चलते जाफर एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए और चार लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन पेशावर की ओर जा रही थी। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। जाफर एक्सप्रेस को निशाना बनाकर किए गए कई हमलों की सिलसिले में ही यह विस्फोट हुआ है।
पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि क्वेटा से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्पेजैंड रेलवे स्टेशन के निकट ट्रेन में विस्फोट हुआ। उन्होंने बताया कि यह विस्फोट सुबह नौ बजे ट्रेन के 350 यात्रियों को लेकर शहर से प्रस्थान के कुछ ही देर बाद हुआ। पाकिस्तान रेलवे के क्वेटा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मुहम्मद काशिफ ने मीडिया को बताया, "रेल की पटरी पर लगे एक बम में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।"
अधिकारी ने बताया कि सभी घायल यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। रेलवे कर्मचारियों सहित बचाव दल को घटनास्थल पर भेज दिया गया तथा फंसे हुए यात्रियों को क्वेटा पहुंचाने के लिए दुर्घटना राहत ट्रेन भेजी गई। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है जबकि पटरियां खाली कराने के लिए बम निरोधक दस्ते को तैनात किया गया है। इस बीच, एक अलग बयान में काशिफ ने कहा कि जाफर एक्सप्रेस और बोलन मेल की सेवाएं 14 अगस्त तक निलंबित कर दी गई हैं।
उन्होंने कहा कि बोलन मेल 16 अगस्त (शनिवार) को अपना परिचालन पुनः शुरू करेगी। क्वेटा और पेशावर के बीच चलने वाली जाफर एक्सप्रेस को हाल के महीनों में बार-बार निशाना बनाया गया है। सात अगस्त को बलूचिस्तान के सिबी रेलवे स्टेशन के पास रेलगाड़ी बाल-बाल बच गई, जहां पटरी के पास रखा गया बम यात्री रेलगाड़ी के गुजरने के तुरंत बाद फट गया।
एक अन्य घटना में चार अगस्त को कोलपुर के पास बंदूकधारियों ने इसके पायलट इंजन पर पांच गोलियां चलाईं। अलगाववादी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। जून में रेल पटरियों पर लगे एक रिमोट नियंत्रित विस्फोटक उपकरण में विस्फोट हो गया, जिससे जैकोबाबाद में जाफर एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर गए।