इजराइली PM नेतन्याहू के आरेस्ट वॉरंट की तैयारी ! बाइडेन को आया गुस्सा, बोले- "यह बेहद अपमानजनक "

punjabkesari.in Tuesday, May 21, 2024 - 11:25 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अंतर्राष्ट्रीय अपराध अदालत (ICC) के मुख्य अभियोजक करीम खान ने सोमवार को कहा कि वह इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सहित इजराइल और हमास के नेताओं के लिए सात महीने के युद्ध के दौरान उनके कृत्यों के संबंध में गिरफ्तारी वारंट का अनुरोध कर रहे हैं। करीम खान ने कहा कि उनका मानना है कि नेतन्याहू, उनके रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के तीन नेता - येह्या सिनवार, मोहम्मद दीफ और इस्माइल हनियेह - गाजा पट्टी और इजराइल में युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के लिए जिम्मेदार हैं।

PunjabKesari

खान ने इजराइली कार्रवाइयों के बारे में एक बयान में कहा कि “गाजा की नागरिक आबादी के खिलाफ अन्य हमलों और सामूहिक दंड के साथ ही युद्ध की एक विधि के रूप में भुखमरी का इस्तेमाल करने का असर साफ तौर पर नजर आता है। ... उन्होंने कहा कि इनमें कुपोषण, निर्जलीकरण, गहन पीड़ा और शिशुओं, अन्य बच्चों और महिलाओं सहित फलस्तीनी आबादी में हुई मौतें भी शामिल हैं।'' खान ने सात अक्टूबर की हमास की कार्रवाइयों के बारे में कहा कि उन्होंने आज दायर आवेदनों में लगाए आरोपों में उल्लेखित "इन हमलों के विनाशकारी दृश्य और अपराधों के गहरे प्रभाव को स्वयं देखा है।'' उन्होंने आगे कहा, ‘‘जिंदा बचे लोगों के साथ बातचीत में, मैंने सुना कि कैसे एक परिवार के भीतर, एक माता पिता और उनके बच्चे के बीच प्रेम का रिश्ता युद्ध की भेंट चढ़ गया। ये कार्रवाई जवाबदेही की मांग करती है।''  

PunjabKesari

बाइडेन ने किया कड़ा विरोध
उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन ने सात माह तक चली लड़ाई के दौरान की गयी कार्रवाई को लेकर हमास नेताओं के साथ नेतान्याहू समेत इजराइली नेताओं के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी कराने की विश्व के युद्ध अपराध अभियोजक की कोशिश को सोमवार को ‘अपमानजनक' करार दिया। कड़े शब्दों में जारी एक बयान में बाइडेन ने अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय के मुख्य अभियोजक की नेतान्याहू और इजराइल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट की गिरफ्तारी की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ‘‘इन अभियोजक का मतलब भले जो कुछ हो, लेकिन इजराइल और हमास के बीच कोई समानता नहीं है-- बिल्कुल नहीं।'' बाइडेन ने कहा, ‘‘इजराइल की सुरक्षा के प्रति किसी भी धमकी को लेकर हम हमेशा उसके साथ खड़े हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News