नसरल्लाह की मौत से कई पीड़ितों को मिला न्याय...बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 11:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः बेरूत में इजरायली हवाई हमले में मारे गए हिजबुल्लाह प्रमुख की मौत पर अमेरिका के राष्ट्रपति का बयान सामने आया है। बाइडेन ने इसे न्याय का उपाय बताया। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी किए गए बयान में बाइडेन ने कहा कि हसन नसरल्लाह और उसके संगठन हिजबुल्लाह ने मिलकर हजारों अमेरिकी लोगों की हत्या की है। उसके साथ जो कुछ भी हुआ वह न्याय के मुताबिक ही हुआ। 

बता दें लेबनान के चरमपंथी समूह हिजबुल्ला को पश्चिम एशिया में एक शक्तिशाली अर्धसैनिक एवं राजनीतिक ताकत में तब्दील करने में अहम भूमिका अदा करने वाला संगठन का सरगना हसन नसरल्ला इजराइली हवाई हमले में मारा गया है। वह 64 साल का था। चरमपंथी संगठन ने यह जानकारी दी। नसरल्ला ने 2006 में इजराइल के खिलाफ हिजबुल्ला के युद्ध का नेतृत्व किया था। उसी के नेतृत्व में समूह पड़ोसी देश सीरिया के क्रूर संघर्ष में शामिल हुआ था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News