कोरोना वायरस से घबराए पति ने पत्नी को कर दिया बाथरूम में बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 01:15 PM (IST)

बीजिंगः कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में बढ़ता जा रहा है। लोगों के अंदर इसका डर इतना बढ़ गया है कि लिथुआनिया के एक शख्स ने कोरोना वायरस होने के शक में अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद दिया।  पति की इस हरकत का किस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  दरअसल पति को पता चला था कि उसकी पत्नी इटली से लौटी एक चीनी महिला से मिली थी, जिसके बाद उसने ऐसा किया।

 

हालांकि महिला ने पुलिस को तुरंत इस बात की सूचना दी, जिसके बाद मदद के लिए पुलिस उसके अपार्टमेंट पहुंची। स्थानीय पुलिस के अनुसार उस व्यक्ति ने संक्रमण से बचने के लिए डॉक्टरों के साथ फोन पर सलाह लेने के बाद उसे बाथरूम में बंद कर दिया था। महिला के केस दर्ज नहीं कराने के कारण फिलहाल पति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

 

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस का लिथुआनिया में अब तक केवल एक मामला दर्ज किया गया है। ट्यूनीशिया, जॉर्डन और इंडोनेशिया में कोरोना के केस मिलने के साथ ही दुनियाभर में 70 देश कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। रूस के मॉस्को ने अपने पहले रोगी की पुष्टि की जिसके साथ ही ये वहां का तीसरा मामला बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News