न्यूयार्क में तूफान, 2 लाख घरों की बिजली आपूर्ति बाधित

punjabkesari.in Sunday, Mar 12, 2017 - 12:07 PM (IST)

रोचेस्टरः तूफान के कारण पूरे पश्चिमी न्यूयार्क में  2 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिजली कर्मचारियों को आपूर्ति बहाल करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।  तूफान के दौरान चली तेज हवा से इलाके में पेड़ उखड़ गए और यूटीलिटी पोल गिर गए हैं। इसीसे बिजली आपूर्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ा है।

3 यूटीलिटी पोल के पास मौजूद अधिकारियों ने कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल होने में समय लगेगा। गुरुवार शाम नौ बजे नेशनल ग्रिड, आर.जी. एंड ई और एन.वाई.एस.ई.जी. ने बताया कि करीब 140,000 घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बिजली आपूर्ति नहीं हो रही थी। यह स्थिति बुधवार की शाम आए तूफान के बाद पैदा हुई। तूफानी हवा की चपेट में प्रांत का पूरा पश्चिमी इलाका आया है। तूफान से हुई तबाही के बाद बफेलो इलाके के दर्जनों स्कूल बंद रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News