तीर की तलाश कर रहे व्यक्ति को मिले 900 साल पुराने मानव अवशेष!

punjabkesari.in Wednesday, Aug 02, 2017 - 05:32 PM (IST)

कोशोक्टन(अमरीका): अमरीका के ओहियो राज्य में सैकड़ों साल पुराने मानव अवशेष मिले हैं। ओहियो के कोशोक्टन काउंटी शेरिफ के कार्यालय के अनुसार कोरोनर का कहना है कि 21 जून को मोहॉक बांध के ऊपर एक मैदान से मिले अवशेष तकरीबन 900 साल पुराने हैं।

तीर की तलाश कर रहे एक व्यक्ति को ये अवशेष मिले और उसने अधिकारियों को सूचना दी। काउंटी के कोरोनर ने पुष्टि की कि हड्डियां मनुष्य की हैं और कई वर्षों से इस स्थान पर है।कोरोनर वह व्यक्ति होता है जो किसी की मौत की पुष्टि करता है।

शेरिफ के कार्यालय ने बताया कि ओहियो आपराधिक जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने स्थान की खुदाई की और अवशेषों को बाहर निकालकर उन्हें जांच के लिए कोरोनर के कार्यालय भेज दिया। हाल ही में एक विश्लेषण में हड्डियों की उम्र का अनुमान लगाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News