UK: मैनचेस्टर में मालवाहक वाहनों में लगी भीषण आग, धमाके की आवाजें सुनकर डरे स्थानीय लोग

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2025 - 06:07 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: मैनचेस्टर के विथेनशॉ इलाके में स्थित एनिस क्लोज के औद्योगिक एस्टेट में रविवार सुबह भारी मालवाहक वाहनों में आग लगने की घटना सामने आई। घटना के बाद अग्निशमन दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया। स्थानीय निवासियों के मुताबिक, उन्होंने "विस्फोट" की आवाजें सुनीं और इसके बाद आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया।

आग बुझाने का काम जारी
घटना के बाद पुलिस और एम्बुलेंस सेवाओं के साथ दस दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कोई घायल हुआ है या नहीं। आग बुझाने के काम के कारण कई आस-पास की संपत्तियों को सुरक्षित स्थान पर खाली करवा दिया गया है।
PunjabKesari
धमाके की आवाजें सुनकर डरे निवासी 
निवासियों ने बताया कि धमाके की आवाजें कुछ इस प्रकार थीं, जैसे आतिशबाजी फट रही हो। पास में रहने वाले बेन मेघन-कैरी ने कहा, "यह पहले आतिशबाजी जैसा महसूस हुआ, लेकिन बाद में यह और तेज हो गया। लगातार धमाके हो रहे थे।" उन्होंने बताया कि "मैंने बाहर देखा तो काफी धुआं था।"
PunjabKesari
एम्बुलेंस सेवा भी मौके पर मौजूद
ग्रेटर मैनचेस्टर फायर एंड रेस्क्यू सर्विस (GMFRS) के प्रवक्ता ने बताया कि यह घटना रविवार सुबह करीब 8:15 बजे के आसपास हुई। 10 अग्निशमन गाड़ियों को घटना स्थल पर भेजा गया और अग्निशमन दल ने तेजी से काम करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की। साथ ही, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस और नॉर्थ वेस्ट एम्बुलेंस सेवा भी मौके पर मौजूद हैं। अभी तक आग की वजह का पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News