ब्रह्मांड का मुस्कुराता  चेहरा हब्बल टेलीस्कोप में हुआ कैद (Photos Viral)

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 01:00 PM (IST)

वॉशिंगटनः अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हब्बल टेलीस्कोप ने ब्रह्मांड का मुस्कुराता  चेहरा कैमरे में कैद किया है। हब्बल टेलीस्कोप ने आकाशगंगाओं की ऐसी बनावट को कैप्चर किया है जो आसमान में एक हंसते हुए चेहरे जैसा प्रतीत होता है।
PunjabKesari
टेलीस्कोप के वाइड फील्ड कैमरा थ्री (डब्ल्यूएफसीथ्री) से ली गई तस्वीर में सभी आकारों और रंगों की आकाशगंगाओं से भरी अंतरिक्ष के बीच एक पट्टी दिखती है जिनमें से ज्यादातर गैलेक्सी क्लस्टर एसडीएसएस जे0952+3434 से संबंधित हैं।PunjabKesariनासा के मुताबिक, मध्य से थोड़ा नीचे आकाशगंगाओं की ऐसी बनावट थी जो मुस्कुराते हुए चेहरे सी प्रतीत होती हैं। पीले रंग के दो बिंदु धनुष के आकार में दिखती रोशनी के ऊपर चमकते हुए नजर आते हैं। हबल ने ये तस्वीरें अपने उस क्रम में खींची हैं, जिसमें पूरे ब्रह्मांड में नए सितारे उत्पन्न होने के रहस्यों का पता लगाया जा रहा है।PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News