सऊदी अरब के आभा हवाई अड्डे पर मिसाइल हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 02:05 PM (IST)

दोहाः अंसार अल्लाह आंदोलन के हौती विद्रोहियों ने सऊदी अरब के आभा हवाई अड्डे पर बुधवार को मिसाइल से हमला किया। हौती सैन्य सूत्रों ने ‘हौती अल्मसिराह' न्यूज आउटलेट के हवाले से यह खबर दी है। सूत्रों ने बताया कि मिसाइल निशाने पर गिरी।

सऊदी अरब सरकार ने हालांकि इस रिपोटर् की पुष्टि नहीं की है। इससे पहले आज सऊदी अरब के सुरक्षाबलों ने असीर प्रांत में स्थित किंग खालिद सैन्य अड्डे को हौती विद्रोहियों द्वारा निशाना बना कर किये गये क्वासेफ -2 के ड्रोन हमले को निष्क्रिय कर दिया। उल्लेखनीय है कि अरब प्रायद्वीप के छोटे से देश यमन में सरकारी बलों और हौती विद्रोहियों के बीच कई सालों से सशस्त्र लड़ाई चल रही है।

यमन के राष्ट्रपति ए एम हादी के आग्रह पर सऊदी अरब नीत गठबंधन बल के जवान मार्च 2015 से हौती विद्रोहियों पर हवाई हमलों को अंजाम दे रहे हैं। इस युद्ध ग्रस्त देश में बड़े पैमाने पर मानवीय संकट उत्पन्न हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News