Honour Killing: मां और पत्नी के सामने इस बड़े नेता की निर्मम हत्या, पड़ोसी देश में आक्रोश

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 05:16 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के गिलगित-बाल्टिस्तान क्षेत्र में एक बार फिर इज़्ज़त के नाम पर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। तंगिर जिले में एक प्रतिष्ठित सामाजिक नेता और विवाहित महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिसे 'ऑनर किलिंग' का नाम दिया गया है। मृतक जावेद नाजी, अवामी एक्शन कमेटी के उपाध्यक्ष थे, जिनकी हत्या कथित रूप से उनकी मां और पत्नी के सामने की गई – इस क्रूरता ने पूरे पाकिस्तान को झकझोर दिया है।

  एक हफ्ते में दूसरी ऑनर किलिंग, मानवाधिकार आयोग ने जताया आक्रोश
मानवाधिकार आयोग पाकिस्तान (HRCP) ने इस घटना को अत्यंत निंदनीय और असहनीय बताया है। आयोग ने कहा कि यह मामला उस बर्बरता की मिसाल है जो आज भी पाकिस्तान के कई इलाकों में महिलाओं और प्रगतिशील सोच वालों के खिलाफ चल रही है। हैरानी की बात यह है कि इसी इलाके में यह सप्ताह भर में दूसरी ऑनर किलिंग की घटना है, जिसमें अब तक दो पुरुष और दो महिलाएं अपनी जान गंवा चुके हैं।

 आरोपी खुलेआम घूम रहे, पारदर्शी जांच की मांग
मानवाधिकार संगठनों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष और तेज़ जांच हो तथा दोषियों को कठोर सज़ा मिले। उनका कहना है कि ऑनर किलिंग को सामाजिक परंपरा नहीं, बल्कि गंभीर अपराध माना जाए और इसके लिए देश में विशेष कानून और त्वरित न्याय की व्यवस्था की जाए।

 महिलाओं पर सबसे अधिक हमला, आंकड़े चिंताजनक
HRCP की ताज़ा रिपोर्ट बताती है कि साल 2024 में अब तक पाकिस्तान में 400 से अधिक ऑनर किलिंग के मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें से अधिकांश मामलों में महिलाएं निशाना बनी हैं, जिन्हें उनके ही परिवार के सदस्यों द्वारा कथित 'इज्जत' की रक्षा के नाम पर मार दिया गया। यह न केवल एक सामाजिक त्रासदी है, बल्कि कानून व्यवस्था की विफलता को भी उजागर करता है।

 बलूचिस्तान में भी पंचायत के आदेश पर दो लोगों की हत्या
एक अन्य दिल दहला देने वाला मामला बलूचिस्तान से सामने आया, जहां एक युवक-युवती को पारिवारिक मर्ज़ी के खिलाफ शादी करने पर जान से मार दिया गया। यह फैसला वहां की एक कबायली पंचायत ने सुनाया था। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन की संवेदनशीलता और महिला अधिकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

  मंत्री की टिप्पणी से और भड़का विवाद
इस मामले के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ भी विवादों में घिर गए। उन्होंने अपने बयान में पीड़ितों से ज़्यादा बलूच समुदाय को कठघरे में खड़ा किया, जिससे सोशल मीडिया और नागरिक संगठनों में गुस्सा फूट पड़ा। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बयान को "शर्मनाक" और "स्थिति को ढकने की कोशिश" करार दिया।

  इस्लामाबाद में सोशल मीडिया स्टार की गोली मारकर हत्या
गिलगित और बलूचिस्तान की घटनाओं के बीच इस्लामाबाद में भी एक और मामला सामने आया, जहां मशहूर कंटेंट क्रिएटर सना यूसुफ की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया गया कि सना की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने की, जो उससे मिलने आया था। घटना के बाद वह मौके से फरार हो गया और पुलिस अब उसकी तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News