हांगकांग में ऑफिस कर्मचारियों के कंप्यूटर पर WhatsApp और Google Drive के इस्तेमाल पर लगा बैन

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 03:57 PM (IST)

International Desk: हांगकांग सरकार ने अधिकतर नौकरशाहों के कार्यालय के कंप्यूटरों पर व्हाट्सऐप, वी चैट और गूगल ड्राइव जैसे लोकप्रिय एप के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है।  सरकार ने सुरक्षा जोखिमों की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया है।  डिजिटल नीति कार्यालय के नए आईटी सुरक्षा दिशानिर्देशों के कारण कई नौकरशाहों ने असुविधा होने की शिकायत की है। सरकारी कर्मचारियों को कार्यस्थल पर अपने उपकरणों से इन ऐप का उपयोग करने की अनुमति होगी, तथा वे प्रबंधक से मंजूरी लेकर पाबंदियों में छूट भी पा सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः- कनाडा में कांडः वॉलमार्ट में बड़े ओवन के अंदर मिला सिख महिला कर्मचारी का शव

बुधवार को कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि नीति का उद्देश्य संभावित रूप से गड़बड़ी वाले लिंक और अनुलग्नकों से होने वाले नुकसान से बचना है। कार्यालय ने इन पाबंदियों से प्रभावित विभागों को विकल्प तलाशने का सुझाव दिया है। हांगकांग सूचना प्रौद्योगिकी संघ के मानद अध्यक्ष फ्रांसिस फोंग ने कहा कि वे सरकार के व्यापक दृष्टिकोण से "कुछ हद तक सहमत" हैं। उन्होंने कहा कि इससे साइबर सुरक्षा जोखिम में कमी आएगी और डेटा उल्लंघनों से जुड़ी समस्याएं दूर होंगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News