हांगकांग ने 'द इकॉनोमिस्ट' की ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को दोबारा वीजा देने से किया इंकार

punjabkesari.in Saturday, Nov 13, 2021 - 02:39 PM (IST)

हांगकांग:  हांगकांग के अधिकारियों ने 'द इकॉनोमिस्ट' पत्रिका के लिए काम कर रही एक विदेशी पत्रकार को बिना कारण बताए दोबारा वीजा जारी करने से इंकार कर दिया। पत्रिका ने शुक्रवार को एक बयान में यह जानकारी दी। हांगकांग में रहने तथा चीन और हांगकांग मामलों को कवर करने वाली पत्रकार का नाम सुई-लिन वोंग है। वह ऑस्ट्रेलियाई हैं।

 

'द इकॉनोमिस्ट' की प्रधान संपादक जैनी मिंटन बेडोएस ने एक बयान में कहा, ''हमें उनके फैसले पर अफसोस है...हम हांगकांग की सरकार से विदेशी प्रेस के लिये पहुंच बरकरार रखने का अनुरोध करते हैं, जो एक अंतरराष्ट्रीय शहर के रूप में क्षेत्र की स्थिति के लिए महत्वपूर्ण है।'' आव्रजन अधिकारियों ने प्रतिक्रिया के लिये भेजे गए ईमेल अनुरोध तथा फोन कॉल का तत्काल जवाब कोई नहीं दिया।

 

वोंग ने ट्विटर पर संदेश डाला, ''बहुत दुखी हूं कि अब मैं हांगकांग से रिपोर्टिंग जारी नहीं रख पाउंगी। मुझे शहर और इसके लोगों को जानने में बहुत खुशी मिलती है। मैं आप सभी को याद करूंगी।'' वोंग इससे पहले चीन में 'फाइनेंशियल टाइम्स' और 'रॉयटर्स' के लिये काम कर चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News