नहीं रही ''गॉसिप गर्ल'' मिशेल ट्रेचेनबर्ग, अपार्टमेंट में पाई गई मृत

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 10:07 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मिशेल क्रिस्टीन ट्रेचेनबर्ग का निधन हो गया है। केवल 39 साल की उम्र में मिशेल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जानकारी के अनुसार, मिशेल का शव न्यूयॉर्क स्थित उनके आलीशान अपार्टमेंट में पाया गया है। यह अपार्टमेंट सेंट्रल पार्क साउथ के वन कोलंबस प्लेस में स्थित था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल उनके निधन की वजह का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।

करियर

PunjabKesari
मिशेल ट्रेचेनबर्ग ने अपने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। धीरे-धीरे वह फिल्मों और टीवी जगत की प्रमुख अभिनेत्री बन गईं। उन्होंने 1990 और 2000 के दशक के बीच इंग्लिश फिल्म इंडस्ट्री और टीवी शो में अपनी अदाकारी से बड़ी पहचान बनाई। उनका सबसे बड़ा टीवी शो "गॉसिप गर्ल" था, जिसमें उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी।


फिल्में और टीवी शोज

PunjabKesari
मिशेल ट्रेचेनबर्ग की प्रमुख फिल्मों में मेलिस्सा, इंस्पेक्टर गैजेट, यूरो ट्रिप, ब्लैक क्रिसमस, कॉप आउट और सेक्सी एविल जिनियस शामिल हैं। वहीं टीवी शोज की बात करें तो उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर, स्पेस केस, बफी दे वैम्पायर स्लेयर, सिक्स फीट अंडर और गॉसिप गर्ल में काम किया। 

मृत्यु के कारणों का अभी तक नहीं पता

हालांकि, पुलिस की शुरुआती जांच से यह साफ हो चुका है कि मिशेल की मौत किसी संदिग्ध परिस्थिति में नहीं हुई है, लेकिन मृत्यु के सही कारण का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। हाल ही में मिशेल अपने सोशल मीडिया पोस्ट में थोड़ी बदली हुई नजर आ रही थीं, जिससे उनके फैंस उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थे। खबर यह भी है कि मिशेल ने अपनी लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी भी करवाई थी।

हॉलीवुड में शोक की लहर

मिशेल ट्रेचेनबर्ग के असामयिक निधन से हॉलीवुड सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके परिवार और फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सोशल मीडिया पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उनकी अदाकारी को याद कर रहे हैं। मिशेल का अचानक इस तरह से दुनिया से अलविदा लेना हॉलीवुड के लिए एक बड़ा सदमा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News