दुबई जाने वाली उड़ान में बम होने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2022 - 12:29 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  निजी विमानन कंपनी इंडिगो के शनिवार को दुबई जा रहे विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद अफरा-तफरी मच गई।   हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार को  बताया कि  लेकिन ये कॉल फर्जी निकली। उन्होंने कहा कि पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात कॉल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने यह पता लगाने के लिए गहन जांच की कि क्या इंडिगो के विमान में कोई विस्फोटक रखा गया है।

 

अधिकारियों के मुताबिक, हालांकि विमान में ऐसी कोई वस्तु नहीं मिली, जिससे अधिकारियों और अन्य लोगों ने राहत की सांस ली। उन्होंने बताया कि जिस विमान को सुबह 7.20 बजे रवाना होना था, उसने जांच के बाद दिन में अपने गंतव्य के लिए उड़ान भरी। उन्होंने बताया कि फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए जांच जारी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News