अमेरिका चुनाव: इस बार मतदान में 120 सालों का टूटा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 01:45 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमेरिका चुनाव में इस बार मतदान में बीते 120 सालों का रिकॉर्ड टूट गया। अमेरिकी चुनावों में आमतौर पर 50 से 60 प्रतिशत तक मतदान रिकार्ड दर्ज है लेकिन इस बार मतदाताओं ने 120 साल पुराना रिकार्ड तोड़ नया इतिहास रच डाला है। अमेरिकी इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार इस बार करीब 66.9 फीसदी मतदाताओं ने मतदान किया है। 2020 के पहले 1900 में सबसे अधिक वोटर 73.7 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के यूएस इलेक्शन प्रोजेक्ट के अनुसार1900 से 2020 के मतदान की तुलना करना उचित नहीं होगा। उस दौरान महिलाओं को मतदान का अधिकार नहीं था।

 

2020 में मतदान बढ़ने की वजह युवा मतदाता और मेल-इन-वोट हैं। टफ्ट्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर इंफॉर्मेशन एंड रिसर्च ऑन सिविल लर्निंग एंड इंगेजमेंट के अनुसार, 18 से 29 साल की उम्र के मतदाताओं की संख्या अधिक होने का भी ज्यादा मतदान पर प्रभाव पड़ा है। उदाहरण के तौर पर टेक्सास में इन चुनावों में 13.1 फीसदी युवा मतदाता (18 से 29 साल) इस साल थे, जो कि बीते चुनावों में महज 6 फीसदी थे। मिशिगन में इन चुनावों में 9.4 प्रतिशत युवा मतदाता थे, जबकि बीते चुनावों में ये 2.5 फीसदी ही थे। अमेरिका में इस समय राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती हो रही है। इस बार 160 मिलियन (16 करोड़) से ज्यादा लोगों ने वोट डाला है। मतदान प्रतिशत तकरीबन 67 फीसदी रहा है, जो कि एक सदी में सबसे ज्यादा है।

 

बता दें कि 1900 में 73.7 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। इस साल विलियम मैकिनली राष्ट्रपति बने थे। इसके बाद मतदान का आंकड़ा 65.7 फीसदी से अधिक नहीं गया। हिस्ट्री डॉट कॉम के अनुसार, अमेरिका में सबसे कम मतदान 1792 में हुआ था। 1828 में पहली बार मतदान ने 50 फीसदी का आंकड़ा पार किया था। 1876 में वोटिंग प्रतिशत 82.6 हो गया था। अमेरिका में राष्ट्रपति को नेशनल पॉपुलर वोट के जरिए 538 सदस्यीय इलेक्टोरल कॉलेज के जरिए चुना जाता है, जिसमें हर उम्मीदवार को जीतने के लिए 270 का बहुमत चाहिए होता है। दरअसल, हर राज्य में एक निश्चित निर्वाचन प्रतिनिधि (इलेक्टोरल कॉलेज) होते हैं, मसलन कैलीफोर्निया में 55 निर्वाचक प्रतिनिधि तय हैं, प्रांत में जिसे सर्वाधिक वोट मिलेंगे, उसी के ये सारे इलेक्टोरल कॉलेज माने जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News