अमेरिका और कतर के बीच 1.2 ट्रिलियन डॉलर का ऐतिहासिक समझौता

punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 03:08 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने क़तर के साथ 1.2 ट्रिलियन डॉलर के ऐतिहासिक समझौते की घोषणा की है, जो विमानन, ऊर्जा, रक्षा और क्वांटम प्रौद्योगिकी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को कवर करता है। यह समझौता क़तर की यात्रा के दौरान हुआ और इसे दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के रूप में देखा जा रहा है।

बोइंग और जीई एयरोस्पेस के साथ विमानन क्षेत्र में बड़ा सौदा 
इस समझौते के तहत, क़तर एयरवेज ने बोइंग से 210 विमान खरीदने का आदेश दिया है, जिसमें 130 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर और 30 बोइंग 777X विमान शामिल हैं। यह बोइंग का अब तक का सबसे बड़ा वाइडबॉडी विमान आदेश है, जिसकी कीमत लगभग 96 बिलियन डॉलर है। इसके साथ ही, जीई एयरोस्पेस से 400 विमान इंजन भी खरीदे जाएंगे। इस सौदे से अमेरिका में लगभग 154,000 नौकरियों का सृजन होगा और कुल मिलाकर 1 मिलियन से अधिक नौकरियां प्रभावित होंगी। 

रक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते 
रक्षा क्षेत्र में, क़तर ने रिथियॉन से 1 बिलियन डॉलर का काउंटर-ड्रोन सिस्टम (FS-LIDS) और जनरल एटॉमिक्स से 2 बिलियन डॉलर का MQ-9B ड्रोन सिस्टम खरीदा है। यह सौदा क़तर को रिथियॉन का पहला अंतरराष्ट्रीय ग्राहक बनाता है। इसके अतिरिक्त, दोनों देशों ने अल-उदीद एयरबेस पर सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने के लिए 38 बिलियन डॉलर के संभावित निवेशों पर सहमति जताई है। 

क्वांटम प्रौद्योगिकी में निवेश 
क़तर ने संयुक्त रूप से क्वांटम प्रौद्योगिकी और कार्यबल विकास के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है। यह निवेश अमेरिकी और क़तरी नौकरियों और नेतृत्व को इस महत्वपूर्ण उभरती हुई प्रौद्योगिकी में समर्थन देगा।

ट्रंप और क़तर शाही परिवार की मुलाकात 
राष्ट्रपति ट्रंप ने क़तर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात की, जिसमें दोनों देशों के बीच आर्थिक और सुरक्षा साझेदारी को मजबूत करने पर चर्चा की गई। ट्रंप ने इस साझेदारी को "अमेरिका के लिए एक नई स्वर्णिम युग की ओर अग्रसर होने" के रूप में वर्णित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News