पाकिस्तान के चुनाव मैदान में मुकाबले में उतरेगी हिंदू महिला

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 10:54 AM (IST)

कराचीः पाकिस्तान के दक्षिणी सिंध प्रांत से आगामी प्रांतीय विधायी चुनाव लड़ रही पहली हिंदू महिला सुनीता परमार मेंघवार ने राजनीतिक दबाव में झुकने और अपनी उम्मीदवारी वापस लेने से इंकार कर दिया है उसका कहना है कि वह मैदान में जरूर उतरेगी।  हिंदू मेघवार समुदाय से आने वाली सुनीता थरपाकर पर जिले में पुरुषों के वर्चस्व वाले सामंती जमींदारों का दबाव बढ़ता जा रहा है कि वह 25 जुलाई को होने वाले चुनाव नहीं लड़े।

सुनीता ने कहा कि वह थरपाकर में सामंती चुनावी व्यवस्था पर आधारित यथास्थिति को बदलना चाहती है और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है।  30 वर्षीय सुनीता ने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल ने थार के लोगों के जीवन और सुविधाओं में सुधार के लिए कुछ नहीं किया है इसलिए वह चुनाव लड़ रही है। उन्होंने  बताया कि थारी महिलाएं इतनी निराशा के बाद अब शेर से भी लडऩे के लिए तैयार हैं। ’’       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News