पाकिस्तान में हिंदू विधायक राणा हमीर सिंह कोरोना से संक्रमित
punjabkesari.in Thursday, Apr 30, 2020 - 11:28 AM (IST)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां संक्रमँण के मामले बढ़कर 14,885 तक पहुंच गए जबकि 327 लोगों की मौत हो चुकी है। गत दिवस सिंध प्रांत के गवर्नर इमरान इस्माइल के कोरोना की चपेट में आने के बाद आज वरिष्ठ हिंदू विधायक राणा हमीर सिंह के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंध विधानसभा के सदस्य राणा हमीर सिंह 2018 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के टिकट पर थारपार्कर जिला से निर्वाचित हुए थे।
थारपार्कर के उपायुक्त शहजाद ताहिर ने बताया कि सिंह के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सिंह अमरकोट के 26वें राणा हैं। उनके पिता राणा चंद्र सिंह 1990 के दशक में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के मंत्रिमंडल में मंत्री थे। उनके बेटे कुंवर कर्णी सिंह की शादी वर्ष 2015 में जयपुर के कानोता शाही परिवार में हुई थी। हमीर के पिता राणा चंद्र सिंह बीती सदी के अंतिम दशक में नवाज शरीफ सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।