ब्रिटेन में आतंकी हमले का खतरा बहुत अधिक: स्कॉटलैंड

punjabkesari.in Sunday, Jul 31, 2016 - 07:31 PM (IST)

लंदन: स्कॉटलैंड यार्ड ने आज आगाह किया कि ब्रिटेन में आतंकी हमले की आशंका बहुत ज्यादा है। मेट्रोपोलिटन प्रमुख सर बर्नाड होगान होवे ने बताया,‘‘मुझे भी डर महसूस होता है और मैं इसे समझता हूं। एेसा कोई भी हमला रोकने के प्रभारी अधिकारी के तौर पर मैं जानता हूं कि आप मुझसे आश्वासन चाहते हैं। मुझे इस बात का डर है कि मैं संपूर्ण रूप से यह नहीं कर सकता। 

 
बीते दो वर्षों में खतरे का स्तर बहुत अधिक रहा है। यह खतरा बना हुआ है। इसका मतलब यह है कि हमले की आशंका बहुत अधिक है, आप यह सिर्फ कह सकते हैं हमला कब होगा।’’ ब्रिटेन के शीर्ष पुलिस अधिकारी की आेर से यह चेतावनी उस वक्त आई है जब समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ ने एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के हवाले से खबर दी कि ब्रिटेन में चार आतंकी हमलों की साजिशों की जांच चल रही है। पिछले सप्ताह ब्रिटेन के नए सुरक्षा मंत्री बेन वैलेस ने स्टेडियमों और शॉपिंग सेंटरों में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए रिटेल एवं खेल संचालन इकाइयों के प्रमुखों के साथ बैठकें की थी। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News