Video: हिजबुल्लाह की इजरायल को खुली चेतावनी-"लेबनान पर आक्रमण करो तो सही आपके मुख्य एयरपोर्ट और परमाणु संयंत्र कर देंगे नष्ट"

punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 05:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः लेबनान के सैन्य समूह हिजबुल्लाह के नेता ने एक वीडियो जारी कर इजराइल को खुली चेतावनी जारी की है । कल रात हिजबुल्लाह नेता ने एक वीडियो जारी किया जिसका क्षेत्र की सभी प्रमुख भाषाओं में अनुवाद किया गया ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यदि इजरायल ने लेबनान में सेना भेजी तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। 

 

 

PunjabKesari

उन्होंने जो वीडियो जारी किया, उसमें लेबनान पर आक्रमण होने पर असीमित युद्ध की धमकी दी गई थी, उनके लक्ष्यों की सूची में इजराइल का मुख्य हवाई अड्डा और कथित परमाणु सुविधाएं शामिल थीं। बेन गुरियन हवाई अड्डा तेल अवीव में स्थित उनका सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, और हाइफ़ा में नाइट्रेट संयंत्रों पर व्यापक रूप से यूरेनियम संवर्धन सुविधाएं होने का संदेह है। यह वीडियो, जो कि हिजबुल्लाह द्वारा दक्षिणी लेबनान पर आक्रमण करने से इजरायल को रोकने का प्रयास प्रतीत होता है, में इजरायल के डिमोना परमाणु रिएक्टर का स्थान भी शामिल था। 

PunjabKesari

बता दें कि हमास और इजराइल बीते आठ महीने से जंग लड़ रहे हैं। इजराइल द्वारा हमास को खत्म करने का संकल्प गाजा पट्टी के लोगों पर भारी पड़ रहा है। गाजा में पैदा हुई मानवीय परिस्थितियों को लेकर दुनिया भर के लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। वहीं, इजरायल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। पहले आतंकी संगठन हमास ने हमले किए। वहीं, अब लेबनान के आंतकी समूह हिजबुल्ला ने भी हमला कर दिया है। हिजबुल्ला का कहना है कि उसने दक्षिण लेबनान में एक घातक हमले के जवाब में गुरुवार को उत्तरी इस्राइल में में दर्जनों रॉकेट दागे। यह हमला समूह के नेता के उग्र भाषण के एक दिन बाद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News