हिजबुल्लाह का इजराइल के मिलिट्री बेस पर हमला, IDF के 4 सैनिकों की मौत
punjabkesari.in Monday, Oct 14, 2024 - 06:14 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः लेबनान के मिलिटेंट ग्रुप हिजबुल्लाह ने रविवार रात को इजराइल के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इजराइल डिफेंस फोर्स ने X बताया कि हिजबुल्लाह के हमले में 4 सैनिकों को मौत हो गई है।
वहीं, 7 सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं। यह हमला राजधानी तेल अवीव से 40 मील दूर हैफा जिले के बिनयामिना टाउन में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हमले में 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
इजराइल ने कहा है जिन सैनिकों की मौत हुई हम उनके परिवार वालों के साथ हैं। हम नहीं चाहते कि ऐसे मौके पर कोई अफवाह फैलाए और घायलों के नाम उजागर करे। उधर, प्रवक्ता डैनियल हगारी ने कहा कि हम इस घटना की जांच करे हैं। कोई भी ड्रोन बिना किसी वॉर्निंग के इजराइली हवाई सीमा के अंदर कैसे आ सकता है। हम इसकी जांच कर रहे हैं। हमें बेहतर सुरक्षा करनी चाहिए थी।
दरअसल, पिछले 1 हफ्ते से इजराइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह पर हमले तेज कर दिए थे। लेबनान सरकार ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में ही 23 लोगों की जान जा चुकी है।