अमेरिका में भीषण हादसा: एयरपोर्ट के पास क्रैश होकर जला हेलीकॉप्टर, सभी यात्रियों की मौत
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 12:32 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के मिनेसोटा राज्य में एक बड़ा और दर्दनाक हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। शनिवार को टविन सिटीज़ क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश होकर पूरी तरह से आग की लपटों में घिर गया। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस हादसे में सवार सभी लोगों की मौत हो गई है। यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:45 बजे एयरलेक एयरपोर्ट के पास हुई।
हादसे में किसी के बचने की उम्मीद नहीं
रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की पहचान रॉबिन्सन R66 के रूप में की गई है। जब आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने पाया कि हेलीकॉप्टर पूरी तरह जल रहा था और कोई भी जीवित नहीं बचा था। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत बचाव कार्य में जुट गईं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हेलीकॉप्टर में कितने लोग सवार थे।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना का यह स्थान किसी रिहायशी या व्यावसायिक इलाके में नहीं है इसलिए जमीन पर किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: बमों से दहल उठा यह शहर, जान बचाने के लिए गोद में बच्चों को लेकर भागे मां-बाप, मच गया हाहाकार
रॉबिन्सन R66 की खासियत
रॉबिन्सन R66 एक हल्का सिंगल-इंजन वाला हेलीकॉप्टर है जिसे छोटे व्यवसायिक, निजी और प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें एक पायलट और चार यात्री बैठ सकते हैं। इसकी अधिकतम उड़ान क्षमता करीब 350 मील है और यह 24,500 फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है। अपनी आधुनिक तकनीक और शक्तिशाली इंजन के कारण यह हेलीकॉप्टर निजी मालिकों और प्रशिक्षण स्कूलों में काफी लोकप्रिय है।