पाकिस्तान में भारी बारिश, 24 की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2017 - 02:25 PM (IST)

कराची: पाकिस्तान के कराची शहर में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई। सोमवार से शुरू हुई बारिश लगातार रूक-रूक कर जारी है।

दो करोड़ की आबादी वाले इस शहर में कल से मूसलाधार बारिश जारी है। सिंध राज्य की सरकार के एक अधिकारी के अनुसार लोगों की मौत करंट लगने से, डूबने से और इमारत गिरने की वजह से हुई है। उन्होंने कहा, दो दिन में 24 लोगों की मौत की रिपोर्ट हमारे पास है। गलियों में पानी भर गया है और निचले इलाकों में बारिश का पानी घरों में प्रवेश कर गया। बारिश से बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण कई इलाकों में अंधेरा छा गया।

मीडिया खबरों में बताया गया है कि कुछ इलाकों में सोमवार के बाद से बिजली आपूर्ति ठप है और कारण पंपिंग स्टेशन के बंद होने से लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ रहा है।पाकिस्तान के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में शहर में और पाकिस्तान के अन्य हिस्सों में और अधिक बारिश होने की चेतावनी जारी की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News