हवाई में और भयंकर हुआ ज्वालामुखी, 5 दिन में भूकंप के 500 से ज्यादा झटके

punjabkesari.in Wednesday, May 09, 2018 - 02:54 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के हवाई में 5 दिन में भूकंप के 500 से ज्यादा झटके आने से हालात इस कद्र बिगड़े हैं कि यहां स्थित दुनिया के सबसे सक्रिय किलुआ ज्वालामुखी ने भयानक रूप ले लिया है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, सोमवार को किलुआ में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि 330 फुट ऊंचाई तक लावा उछल गया। इस लावे की चपेट में सड़क से लेकर रिहायशी इलाके तक आ गए हैं। अब तक 35 घर लावे में समा चुके हैं। खतरे को देखते हुए करीब 2000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है।  ज्वालामुखी वाले इलाके में 10 जगहों से लावा फूट रहा है जो 4 लाख स्क्वेयर फुट एरिया में फैल चुका है। 
PunjabKesari
इससे बड़े रिहायशी इलाके के लावा के अंदर समाने का खतरा है। हालात 5 दिन में भूकंप के 500 से ज्यादा झटके आने से बिगड़े हैं। झटकों में 13 की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4 से ऊपर रही। सबसे ज्यादा तीव्रता 6.9 मापी गई। इन झटकों के कारण ही ज्वालामुखी में भीषण विस्फोट के हालात बने। लावे से कई जगह जमीन फट गई है। उससे सल्फर डाई ऑक्साइड समेत अन्य जहरीली गैसें निकल रही हैं। जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा- अंदर अभी और मैग्मा है। ये कई दिन और निकल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News