अमेरिकी चुनाव का रोचक फैक्ट आया सामने, कुत्ते पालने वालों ने जिताए ट्रंप !
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 03:12 PM (IST)
Washington: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने कमला हैरिस (Kamala Harris) को हराकर व्हाइट हाउस (White House) पर कब्जा किया, और स्विंग स्टेट्स में भी उनकी बड़ी जीत हुई। हालांकि, यह चुनाव केवल विचारधाराओं का मुकाबला नहीं था, बल्कि यह समझने के लिए भी दिलचस्प था कि किन वोटर्स ने किसे वोट दिया। एक दिलचस्प फैक्ट सामने आया कि कुत्ते और बिल्लियां पालने वाले वोटर्स ने चुनाव में अहम भूमिका निभाई।
एपी वोटकास्ट चुनाव के दौरान एक लाख 20 हजार से अधिक वोटर्स पर किए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि कुत्ते पालने वाले वोटर्स ने ट्रंप का अधिक समर्थन किया, जबकि बिल्लियां पालने वाले वोटर्स ने कमला हैरिस को चुना। सर्वे के अनुसार, कुत्ते और बिल्लियां पालने वाले दो-तिहाई मतदाताओं में से 53 प्रतिशत ने ट्रंप को वोट दिया, जबकि 46 प्रतिशत ने हैरिस को वोट दिया।विशेष रूप से बिल्लियां पालने वाली महिलाएं, जिनकी संख्या काफी बड़ी थी, उन्होंने कमला हैरिस को समर्थन दिया। सर्वे में यह भी पता चला कि बिल्लियां पालने वाली महिलाओं में से लगभग 60 प्रतिशत ने हैरिस को वोट किया।
ये भी पढ़ेंः-चीन के खिलाफ ट्रंप की व्यापार नीतियों का भारत को मिलेगा लाभ, निर्यात बढ़ाने का प्लान तैयार
इसके विपरीत, बिल्लियां पालने वाले पुरुषों ने ट्रंप को चुना। कुत्ते पालने वाले वोटर्स ने ट्रंप को वोट किया, और कुत्ते और बिल्लियां दोनों पालने वाले वोटर्स ने भी ट्रंप का समर्थन किया। इस दिलचस्प स्थिति की शुरुआत तब हुई जब सितंबर में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच टीवी डिबेट खत्म होने के बाद पॉप स्टार टेलर स्विफ्ट ने सार्वजनिक रूप से कमला हैरिस का समर्थन किया था। स्विफ्ट के समर्थन से रिपब्लिकन पार्टी के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस ने गुस्से में आकर टेलर स्विफ्ट को अरबपति पॉप स्टार कहा और दावा किया कि महंगाई और बढ़ती कीमतों के मुद्दों से स्विफ्ट को कोई फर्क नहीं पड़ता।
ये भी पढ़ेंः-कनाडा में मकान मालिक ने भारतीय छात्र की चाकू मारकर ली जान, पंजाब का रहने वाला था मृतक
उन्होंने यह भी कहा कि "चाइल्डलेस कैटलेडी" (बच्चों के बिना बिल्लियां पालने वाली महिलाएं) देश को चलाने की कोशिश कर रही हैं, जो खुद के जीवन से खुश नहीं हैं और बाकी लोगों को भी उसी तरह का जीवन जीने के लिए मजबूर करना चाहती हैं। इस बयान ने अमेरिका में एक नई चर्चा को जन्म दिया, जिसके बाद कुत्ते और बिल्लियां पालने वाले वोटर्स के बीच राजनीतिक समर्थन को लेकर एक दिलचस्प विभाजन हुआ। "चाइल्डलेस कैटलेडी" के विवादास्पद बयान के बाद, चुनाव में कुत्ते और बिल्लियां पालने वाले वोटर्स के बीच अलग-अलग उम्मीदवारों का समर्थन बढ़ा। इस तरह से कुत्ते और बिल्लियां पालने वालों की भूमिका चुनाव परिणामों में अहम साबित हुई।