हमास ने जारी किए 4 और इजरायली बंधकों के नाम,आज गाजा से किया जाएगा रिहा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 06:17 AM (IST)

तेल अवीवः हमास चरमपंथी समूह ने चार बंधकों के नाम प्रकाशित किए हैं और इस बारे में उसने कहा है कि वह गाजा पट्टी में युद्धविराम के तहत शनिवार को उन्हें रिहा करेगा। इजराइल की ओर से नामों की तत्काल पुष्टि नहीं की गई। हमास ने शुक्रवार को ये नाम जारी किए। बंधकों को शनिवार को रिहा किया जाएगा। इसके बदले में, इजराइल द्वारा कैद या हिरासत में लिए गए दर्जनों फलस्तीनियों को रिहा किया जाएगा। इस बीच, गाजा में बंधक बनाये गए लोगों के रिश्तेदारों ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से सभी शेष बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की अपील की है। 

उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी उनके रिश्तेदारों की रिहाई के लिए दबाव बनाए रखने की अपील की। इजराइल और हमास के बीच छह सप्ताह का युद्धविराम छठे दिन में प्रवेश कर गया है। इस बीच, इजराइल के लोग उन चार बंधकों के नामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्हें गाजा में बंधक बनाए गए 90 से अधिक लोगों में से मुक्त किया जाएगा। हमास ने इस बारे में कोई सटीक सूचना जारी नहीं की है कि कितने बंधक अब भी जीवित हैं। 

युद्ध विराम समझौते के पहले चरण में, इजराइल द्वारा पकड़े गए सैकड़ों फलस्तीनी कैदियों के बदले में 33 बंधकों को क्रमिक रूप से मुक्त किये जाने की उम्मीद है। रविवार को युद्ध विराम के पहले दिन, 90 फलस्तीनी कैदियों के बदले में पहले तीन इजराइली बंधकों को रिहा किया गया। इस युद्धविराम ने गाजा में 15 महीने से जारी रहे युद्ध को फिलहाल रोक दिया है। गाजा के स्वास्थ्य प्राधिकारों के अनुसार, 47,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं। 

समझौते के अनुसार, शुक्रवार को हमास द्वारा अगले दिन रिहा किए जाने वाले और चार बंधकों के नामों की घोषणा की जाएगी, जिसके बाद इजराइल भी इस बारे में एक सूची जारी करेगा कि किन फलस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा। अयेलेत समेरानो, जिनका बेटा योनातन समेराने बंधकों में शामिल है, ने कहा ‘‘मैं यहां से प्रधानमंत्री और वार्ता दल से अपील करता हूं कि सभी को वापस लाने के लिए जो भी जरूरी हो, वह करें।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि मौजूदा अवधि समाप्त होने से पहले समझौते के दूसरे चरण पर सहमति सुनिश्चित करें। हम अनिश्चितता में नहीं रह सकते। सभी बंधकों को वापस लाना होगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News