यह वेबसाइट हैक करके दिखाए, अमरीका से इनाम पाए !

punjabkesari.in Thursday, Mar 03, 2016 - 05:00 PM (IST)

वाशिंगटन:अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने दुनियाभर के हैकर्स को अपनी वैबसाईट को हैक करने का न्योता दिया है । इसका मकसद अपनी साईबर सुरक्षा की जांच करना है । ऐसा करने वाले को पेंटागन की तरफ से इनाम भी दिया जाएगा । बता दें अमरीकी कंपनियां अपने नैटवर्क और प्रोडक्ट की सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए “बग बाउंटी’ प्रोग्राम लॉन्च करती हैं और बग तलाशने वाले साइबर एक्सपर्ट्स को इनाम के रुप में कैश दिया जाता है ।

इसी तर्ज़ पर पेंटागन ने ''हैक पेंटागन'' प्रोग्राम लांच किया । इस प्रोग्राम का हेड एरिक स्किमिड को बनाया जाएगा फिलहाल स्किमिड गूगल की पार्टनर कंपनी अल्फाबेट के एक्जीक्यूटिव चेयरमैन हैं । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News