पाकिस्तान के गुरुद्वारा पंजा साहिब में लगी आग, नहीं हुआ ज्यादा नुक्सान

punjabkesari.in Friday, Oct 18, 2019 - 09:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस्लामाबाद (इंट): सिखों के पवित्र तीर्थों में से एक पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब में बुधवार देर शाम आग लग गई। इस घटना में गुरुद्वारे के कुछ हिस्सों को नुक्सान पहुंचा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंजा साहिब  गुरुद्वारे में यह आग वैल्डिंग के दौरान लगी। आग को तो समय रहते बुझा दिया गया पर भवन को थोड़ा-बहुत नुक्सान पहुंचा है।

पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा पंजा साहिब रावलपिंडी से 48 कि.मी. दूर है। कहते हैं कि एक बार गुरु नानक देव जी ध्यान में थे, तभी वली कंधारी ने पहाड़ के ऊपर से एक विशाल पत्थर को गुरु नानक देव जी पर फैंका। जब पत्थर हवा में गुरु जी की तरफ आ रहा था तब अचानक गुरु जी ने अपना पंजा उठाया और वह पत्थर वहीं हवा में रुक गया। 
PunjabKesari
आज उसी जगह पर गुरुद्वारा पंजा साहिब स्थित है और पंजे से पत्थर को रोकने के कारण गुरुद्वारे का नाम 'पंजा साहिब पड़ा। गुरुद्वारा श्री पंजा साहिब में आज भी वह पत्थर मौजूद है जिसे गुरु नानक देव जी ने अपने हाथ से हवा में रोक दिया था। मान्यता के मुताबिक, उस पर गुरु नानक देव जी की हथेली के निशान भी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News