अफगानिस्तान: हवाई अड्डे की 5 महिला कर्मियों की हत्या

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2016 - 02:12 PM (IST)

कंधार:दक्षिण अफगानिस्तान में बंदूकधारियों ने हवाई अड्डे पर काम करने वाली 5महिला श्रमिकों और उनके ड्राइवर की गोली मार कर हत्या कर दी।इस हमले को देश में महिला कर्मचारियों को डराने को एक प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।


प्रांतीय प्रवक्ता शमीम खेपलवाक ने बताया कि दक्षिण कंधार प्रांत में एक वैन में सवार होकर जब महिलाएं हवाई अड्डा जा रहीं थी, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार कम से कम 3 बंदूकधारियों ने उन पर गोलीबारी की। खेपलवाक ने बताया,‘‘वाहन में सवार सभी महिलाओं और उनके चालक की मौत हो गई। हमलावर वहां से फरार हो गया।हमने जांच शुरू की है।’’


कंधार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निदेशक अहमदुल्ला फैजी ने बताया कि महिलाएं एक निजी कंपनी की कर्मचारी थीं जो महिला यात्रियों के सामान और शरीर की जांच सेवा मुहैया कराती है।उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए कैरियर के रूप में अस्वीकृत काम शुरू करने पर मौत की धमकी मिलने के बाद ये महिलाएं अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित थीं।तत्काल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News