पाकिस्तान में बंदूकधारियों के हमले में विधायक घायल, भाई-भतीजे समेत चार लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Aug 07, 2022 - 04:05 PM (IST)

पेशावर: उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के राजनीतिक दल के एक प्रांतीय विधायक को निशाना बनाकर किए गए बंदूकधारियों के हमले में उनके भाई-भतीजे और दो पुलिसकर्मियों समेत कुल चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विधायक हमले में घायल हो गये। पुलिस ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के विधायक मलिक लियाकत खान इस हमले में घायल हो गए।

 

हालांकि, शनिवार देर रात हमले में तीन अन्य लोगों के साथ घायल हुए विधायक को प्रांतीय राजधानी पेशावर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल, इस हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक, हमला रूढ़िवादी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के निचले दीर जिले के मैदानी इलाके में हुआ। इस प्रांत में इमरान खान की पार्टी की सरकार है। पुलिस अधिकारी जर बादशाह ने कहा कि मारे गए लोगों में पीटीआई के विधायक का भतीजा और भाई शामिले थे। वह दोनों शनिवार देर रात एक अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News