ट्रंप की जिद ने बिगाड़ा अमेरिका का हाल! दूसरे हफ्ते भी सरकार ठप्प, सांसद भी बेबस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 04:10 PM (IST)

Washington: अमेरिका में सरकारी ‘शटडाउन' का संकट दूसरे सप्ताह भी जारी है। इसके कारण संसद भवन परिसर ‘कैपिटल' में सांसदों के दौरे ठप पड़े हैं और सदन में कामकाज पूरी तरह से बंद है। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय कर्मचारियों को बड़े पैमाने पर नौकरी से निकालने और शेष कर्मचारियों को पिछला वेतन देने से इनकार करने की धमकी दी है। शटडाउन के बावजूद इसका जल्द समाधान नजर नहीं आ रहा। वर्मोंट के स्वतंत्र सीनेटर बर्नी सैंडर्स ने देर शाम सीनेट में कहा, “आपको बातचीत करनी ही होगी। यही काम करने का तरीका है।” हालांकि, सार्वजनिक रूप से कोई ठोस बातचीत अभी नहीं चल रही है।

 

कांग्रेस में बहुमत वाले रिपब्लिकन सांसद मानते हैं कि उनका राजनीतिक दबदबा मजबूत है, क्योंकि वे शटडाउन समाप्त करने की योजना में स्वास्थ्य बीमा सब्सिडी के लिए डेमोक्रेट्स की मांगों को रोक रहे हैं। वहीं, डेमोक्रेटिक सांसद भी डटे हुए हैं और स्वास्थ्य सेवाओं की कीमतों में तेजी से हो रही बढ़ोतरी को रोकने के लिए लड़ रहे हैं। वे शटडाउन की जिम्मेदारी राष्ट्रपति ट्रंप पर डाल रहे हैं। पर्दे के पीछे कुछ हलचल दिख रही है। रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के कुछ सीनेटर स्वास्थ्य बीमा समस्या के समाधान के विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं।

 

मेन की सीनेटर सुसान कॉलिन्स ने अपने समाधान प्रस्तुत किए। जॉर्जिया की प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन और मिसौरी के सीनेटर जोश हॉली ने कहा कि स्वास्थ्य बीमा दरों में वृद्धि को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाना चाहिए। राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिए कि वह स्वास्थ्य सेवा सब्सिडी बचाने के लिए डेमोक्रेट्स के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं। हालांकि, इस सप्ताह की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि बातचीत पहले से ही चल रही है, लेकिन कुछ ही घंटों बाद उनका रुख बदल गया और उन्होंने कहा कि पहले सरकार को पुनः कामकाज शुरू करना होगा।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News