कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए बड़ी खबर, भारत सरकार ने तत्काल प्रभाव से शुरू की E-Visa सुविधा
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 11:34 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः कनाडाई पासपोर्ट धारकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत सरकार ने कनाडा के पासपोर्ट धारकों के लिए तत्काल प्रभाव से ई-वीजा सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। भारतीय उच्चायोग ने बताया कि कनाडा के पासपोर्ट धारकों के लिए ई-वीजा सुविधा तत्काल प्रभाव से बहाल की जाती है। ओटावा में भारतीय उच्चायोग ने एक बयान में कहा कि कनाडाई पासपोर्ट धारको के लिए सुविधा 20 दिसंबर 2022 से बहाल कर दी गई है।
बयान में बताया गया है कि कनाडाई पासपोर्ट धारक जो पर्यटन, व्यवसाय, हेल्थ या फिर कॉन्क्लेव के लिए भारत आना चाहते हैं। वे https://indianvisaonline.gov.in/evisa/tvoa.htl पर ई-वीजा के लिए एप्लाई कर सकते हैं। उच्चायोग ने कहा कि कनाडाई पासपोर्ट धारक किसी भी उद्देश्य के लिए भारत की यात्रा करना चाहते हैं, जो ई-वीजा के लिए योग्य नहीं हैं, वे https://www.bisindia-canada.com/ पर पेपर वीजा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, भारतीय उच्चायोग ने कहा कि जिन लोगों ने कनाडा में विभिन्न बीएलएस केंद्रों के माध्यम से वीजा के लिए आवेदन किया है, उन्हें इसके जारी होने की इंतजार करें।