अब फोन पर नहीं आएंगे Spam कॉल! Google लेकर आया ये शानदार फीचर्स

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 03:39 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. गूगल ने अपने Pixel स्मार्टफोन के लिए दो नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सिक्योरिटी टूल्स पेश किए हैं, जो यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैलिशियस (खतरनाक) ऐप्स से सुरक्षित रखने में मदद करेंगे। ये नए फीचर्स फिलहाल बीटा प्रोग्राम में शामिल यूजर्स के लिए यूएस में उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से पहला स्कैम डिटेक्शन फीचर है और दूसरा Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट है।

स्कैम डिटेक्शन फीचर

गूगल का नया स्कैम डिटेक्शन फीचर खासतौर से यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह फीचर यूजर्स को रियल-टाइम कॉल पर हो रही बातचीत के दौरान धोखाधड़ी का पता लगाने में मदद करेगा। यह कॉल पर चल रही बातचीत का विश्लेषण करता है और यदि कॉल धोखाधड़ी (स्कैम) हो सकती है तो यह यूजर्स को सूचित कर देता है। यह फीचर फोन पर बातचीत के दौरान आम स्कैम संकेतकों (जैसे झूठी जानकारी या संदिग्ध सवाल) की निगरानी करता है। अगर सिस्टम को कोई धोखाधड़ी का संकेत मिलता है, तो यह कॉल को फ्लैग कर देता है और यूजर को नोटिफाई करता है। हालांकि, इस फीचर का इस्तेमाल फिलहाल केवल अंग्रेजी भाषा के फोन कॉल्स पर ही किया जा सकेगा। यह सामान्य कॉलर आईडी ऐप से अलग है, जो केवल फोन नंबर के आधार पर कॉल की पहचान करता है। इसके बजाय स्कैम डिटेक्शन फीचर कॉल के बिहेवियर और संकेतकों को ट्रैक करता है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई नंबर धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है या नहीं।

Google Play Protect रियल-टाइम अलर्ट

गूगल का दूसरा नया फीचर Google Play Protect है, जो रियल-टाइम में ऐप्स की बैकग्राउंड एक्टिविटी पर नजर रखता है। यह फीचर यूजर्स को ऐप्स के संदिग्ध गतिविधियों के बारे में अलर्ट करता है। अगर कोई ऐप यूजर के फोन में अनवांछित या संदिग्ध गतिविधियाँ करता है, तो यह फीचर उसे नोटिफिकेशन भेजता है। यह फीचर उन ऐप्स की भी निगरानी करता है, जो संवेदनशील परमिशन (जैसे कैमरा, माइक्रोफोन, लोकेशन) का इस्तेमाल करते हैं। अगर इसे कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो यह उस ऐप को ब्लॉक कर सकता है या यूजर को उसे हटाने की सलाह दे सकता है।

किसे मिलेंगे ये नए फीचर्स?

गूगल ने पुष्टि की है कि यह रियल-टाइम अलर्ट और लाइव थ्रेट डिटेक्शन फीचर अब Google Pixel 6 और नए Pixel मॉडल्स पर उपलब्ध हैं। वहीं स्कैम डिटेक्शन फीचर की शुरुआत फिलहाल केवल यूएस में की गई है। इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को बीटा प्रोग्राम में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। आने वाले महीनों में इन फीचर्स को अन्य देशों और यूजर्स के लिए भी रोलआउट किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News